बादल फटने से आई आपदा: उत्तरकाशी के हर्षिल इलाके में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में भारी तबाही, बचाव कार्य जारी

उत्तरकाशी के हर्षिल इलाके में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में भारी तबाही, बचाव कार्य जारी
  • NDRF, SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बचाव कार्य जारी
  • खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की बात

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कहा, "बादल फटने की सूचना आई है और बहुत तेज गति से मलबा आया है पानी के साथ। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य किया जाए। हमारी सेना के लोग जिसमें NDRF, SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग कोशिश कर रहा है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी को बचाया जाए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चाल लोगों की जान चली गई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की बात।

उत्तरकाशी पुलिस ने कहा, "उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।

SDRF पुलिस महानिरीक्षक अर्जुन मोहन जोशी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कहा हमारी जो सबसे नजदीकी SDRF टीम थी, वह मौके पर पहुंच चुकी है। समन्वयात्मक तरीके से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। आस-पास की NDRF और सेना की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं। SDRF हेडक्वाटर्स से बचाव उपकरणों को भी रवाना किया जा रहा है। ऐसी एजेंसियां जो रेस्क्यू में मदद कर सकती हैं, उनसे संपर्क किया जा रहा है। सभी टीमें मौके पर पहुंच रही हैं और समन्वयात्मक तरीके से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

Created On :   5 Aug 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story