अलविदा: सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहा था इलाज

- सत्यपाल मलिक मेघालय के 19 वें राज्यपाल थे
- 30 सितम्बर 2017 से 21 अगस्त 2018 तक बिहार राज्य के राज्यपाल रहे
- मलिक के राज्यपाल रहते ही जम्मू कश्मीर से विशेष अधिकार कानून हटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहा था इलाज। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। पूर्व राज्यपाल मलिक ने ली अंतिम सांसे। 78 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। 24 जुलाई 1946 को बागपत जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ।
सत्यपाल मलिक 18 अगस्त 2020-4 अक्टूबर 2022 तक मेघालय के 19 वें राज्यपाल थे। 30 सितम्बर 2017 – 21 अगस्त 2018 तक बिहार राज्य के 27 वें राज्यपाल रहे। 23 अगस्त 2018 – 30 अक्टूबर 2019, तक जम्मू -कश्मीर के 13 वें राज्यपाल रहे। मलिक के राज्यपाल रहते ही जम्मू कश्मीर से विशेष अधिकार कानून हटा। मलिक जम्मू कश्मीर के एकमात्र ऐसे राज्यपाल रहे जिनके कार्यकाल में अनुच्छेद 35 ए हटा। वे इसके हटने से पहले भी वहां के राज्यपाल थे तथा इस अनुच्छेद के हटने के बहुत समय बाद तक वे राज्यपाल रहे। 3 नवम्बर 2019 – 18 अगस्त 2020 तक गोवा के 18 वें राज्यपाल रहे। 1980 – 1989 उच्च सदन के सदस्य रहे।
मलिक अलीगढ़ सीट से 1989 से 1991 तक जनता दल की तरफ से सांसद रहे। समाजवादी पार्टी की तरफ से 1996 में फिर चुनाव लड़े लेकिन हार गए। मेरठ के एक कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
Created On :   5 Aug 2025 1:31 PM IST