NDA Meeting: एनडीए संसदीय दल की बैठक जारी, Operation Sindoor-Operation Mahadev पर प्रस्ताव पारित, पीएम मोदी भी मीटिंग में मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए की सर्वदलीय बैठक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और NDA के सभी सांसद संसदीय दल की मीटिंग में शामिल हुए। यह बैठक संसद में हो रही है। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर प्रस्ताव भी पारित हो गया है। पीएम मोदी के पहुंचते ही बेहद उत्साह के साथ उनका स्वागत किया गया। राजनाथ सिंह ने माला पहना कर पीएम मोदी को सम्मानित किया।
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा सांसद कंगना रनौत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा NDA संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/VEZxs3DEK4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
PM Modi, top BJP leaders attend NDA Parliamentary meetingRead @ANI Story |https://t.co/yEdk3JMCMW#NarendraModi #AmitShah #NDA #parliamentarypartymeeting pic.twitter.com/wNI0Jd2m70— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2025
प्रस्ताव में क्या कहा गया?
एनडीए की मीटिंग में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि अमेरिका ने पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित करना, इसके अलावा पहलगाम हमले की आलोचना करते हुए ब्रिक्स समिट में संयुक्त घोषणा जारी होना, जीत को दर्शाता है। यह पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक जीत का प्रमाण है।
प्रस्ताव में कहा गया कि एनडीए संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता है, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। उनका साहस हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है। हम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
Created On :   5 Aug 2025 10:24 AM IST