Bihar News: तेजस्वी यादव ने दो वोटर कार्ड होने वाले आरोपों पर दी प्रतिक्रिया, नीतीश सरकार को भी लिया घेरे में, जानें तेजस्वी का क्या है कहना?

- तेजस्वी यादव ने दो वोटर कार्ड वाले बयान पर दिया रिएक्शन
- तेजस्वी यादव ने बताया बूथ वाइज लोगों का नाम नहीं है वोटर लिस्ट में
- चुनाव आयोग के साथ नीतीश कुमार सरकार को भी घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेजस्वी यादव पर दो वोटर पहचान पत्र होने के लिए कई आरोप लग रहे हैं। इस आरोप के बाद से ही तेजस्वी यादव बिहार राजनीति में काफी चर्चा में हैं। इस आरोप का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सफाई देते हुए पत्रकारों से कहा है कि, मेरे पास इसका जवाब है, जो कि आगे दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि, बूथ के हिसाब से लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। साथ ही कई घरों में 50 लोगों का नाम है। चुनाव आयोग को इसके बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए।
डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना
बता दें, नीतीश सरकार ने प्रदेश में शिक्ष भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का फैसला किया है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घेरते हुए कहा है कि, उन्होंने पहले ही सरकार में आने पर इसको लागू करने की बात की थी। साथ ही तेजस्वी यादव की तरफ से जमकर नीतीश सरकार को घेरा गया है। उनका कहना है कि, पहले ही सरकार की कोई भी स्पष्ट नीति और विजन नहीं है।
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव का कहना है कि, हमने पहले भी कहा था कि हमारी सरकार बिहार में आती है तो हम इसको पूरा करके दिखाएंगे। ऐसे में जो हम कहते हैं, उसको ही सरकार कर दे रही है। सरकार आगे हमारी 'माई-बहिन मान' योजना को भी अपना लेगी। सरकार के पास अपना कोई प्लान और विजन है ही नहीं। डोमिसाइल की बात लगातार 20 सालों से होती आ रही है और हम सभी ये चाहते हैं कि बिहार के लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले और रोजगार मिले। कई राज्यों में डोमिसाइल लागू है, लेकिन यहां पर अभी लागू हुआ है। लेकिन अब भी ये देखना बाकी है कि सरकार इसको कैसे इंप्लीमेंट करती है।
Created On :   5 Aug 2025 12:28 PM IST