Operation Sindoor: 'अर्धसैनिक बलों के वेतन को होना चाहिए कर मुक्त,' चन्द्र शेखर आजाद ने सेना की सराहना कर उठाई मांग

- चन्द्र शेखर आजाद ने की सेना की तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर NDA के प्रस्ताव पर आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भारतीय सेना की सराहना की। चुन्द्र शेखर आजाद ने कहा कि सेना का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने अर्धसैनिक बलों के वेतन को कर मुक्त करने की भी मांग की है।
आपको बता दें कि, आज एनडीए की सर्वदलीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और NDA के सभी सांसद संसदीय दल की मीटिंग में शामिल हुए। यह बैठक संसद के ऑडिटोरियम में हुई।
चन्द्र शेखर आजाद की मांग
ऑपरेशन सिंदूर पर NDA के प्रस्ताव पर आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद ने कहा, हमारी सेना ने देश के सामने पराक्रम का एक उदाहरण पेश किया है। जिसने किया है उसका सम्मान ज्यादा होना चाहिए, तो हमारी सेना का सम्मान होना चाहिए। सेना की मांगों को पूरा करना चाहिए। मैंने लगातार यह कहा है कि हमारी सेना और अर्धसैनिक बलों के वेतन को कर मुक्त कर देना चाहिए।
प्रस्ताव में क्या है?
एनडीए की मीटिंग में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि अमेरिका ने पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित करना, इसके अलावा पहलगाम हमले की आलोचना करते हुए ब्रिक्स समिट में संयुक्त घोषणा जारी होना, जीत को दर्शाता है। यह पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक जीत का प्रमाण है।
Created On :   5 Aug 2025 2:26 PM IST