Vadodara Bridge Collapse: पुल हादसे में मरने वालों की बढ़ी संख्या, अब तक 13 लोगों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुल हादसे में मरने वालों की बढ़ी संख्या, अब तक 13 लोगों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • पुल हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या
  • 9 से 19 तक पहुंचा आंकड़ा
  • बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वडोदरा पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 9 से बढ़ कर 13 तक पहुंच गई है। गुरुवार (10 जुलाई) सुबह एनडीआरएफ (NDRF) कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि अब तक 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं, 5 लोगों को बचाया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि, बुधवार को गुजरात की महिसागर नदी पर वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल अचानक टूट कर ढह गया। जिसके चलते कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया जो अब तक जारी है।

13 शव बरामद

पादरा में पुल ढहने की घटना पर एनडीआरएफ कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कल हमें जिला प्रशासन के द्वारा 9 बजे घटना की सूचना मिली थी। हमारी एक टीम की मांग की गई थी। एक टीम तुरंत यहां भेजी गई। हमने एक अन्य टीम और एक सब-टीम को बुलाया। ज़िला प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि अब तक 13 शव बरामद किए गए हैं और 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। हम जल्द से जल्द इस पूरे इलाके को चेक करके रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करना चाहते हैं। हम दोपहर तक इस ऑपरेशन को पूरा करना चाहते हैं।

मुआवजे का एलान

पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जाहिर कर मुआवजे का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Created On :   10 July 2025 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story