Jagdeep Dhankhar Resignation: TDP-JDU सहित सब दल राजी, बीजेपी से ही होगा अगला Vice President, जानें कौन-कौन रेस में आगे?

- जल्द होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव
- चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी
- बीजेपी का ही कोई संभालेगा पद?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद इस सवाल ने कई लोगों के मन में घर कर लिया है। इस पद को लेकर कयासों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए जल्द से जल्द चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी शुरू भी कर दी है। इन तैयारियों के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी का ही होगा। इसके लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सहित एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने सहमति भर दी है।
कौन से नाम रेस में आगे?
रामनाथ ठाकुर (JDU नेता)
आरिफ मोहम्मद खान (केरल के पूर्व राज्यपाल)
हरिवंश नारायण सिंह (राज्यसभा के उपसभापति और जेडीयू नेता)
शिवराज सिंह चौहान (केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री)
कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?
आपको बता दें कि, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया की तो, भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल की तरफ से किया जाता है। उसमें राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं। साथ ही जिन सदस्यों को नॉमिनेट किया जाएगा, वे भी वोट दे सकते हैं। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव सीक्रेट वोटिंग की मदद से किया जाता है। उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है। अगर राष्ट्रपति का पद खाली हो जाए तो उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते हैं।
Created On :   24 July 2025 10:37 AM IST