गुजरात: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा ये गरीबों की नहीं, उद्योगपतियों और अमीरों की सरकार है

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा ये गरीबों की नहीं, उद्योगपतियों और अमीरों की सरकार है
  • अडानी को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा
  • जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और गुजरात में बदलाव लाएगी-केजरीवाल
  • आप को बताया गरीबों, किसानों, पशुपालकों और खेड़ूतों की पार्टी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के विधानसभा उपचुनाव में जीतने के बाद बुधवार को मोडासा महापंचायत को संबोधित किया। अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि अब कभी गोली चलेगी तो पहले केजरीवाल के सीने पर गोली चलेगी तब किसानों के सीने पर गोली चलेगी। केजरीवाल ने इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 1987 में कांग्रेस ने किसानों पर गोलियां चलवाईं जिसमें 10 किसान भाईयों की जान गई थी। उसके बाद से आजतक कांग्रेस की सरकार नहीं आई है। केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

केजरीवाल ने सभा में कहा कि बीजेपी के अत्याचारों से आपको आप आजादी दिलाएगी। केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अडानी के लिए काम करती है। बीजेपी अमीरों की सरकार है। दुनिया में कहीं भी अडानी को काम चाहिए , वहां प्रधानमंत्री उन्हें काम दिलवाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दूसरी तरफ आप गरीबों, किसानों, पशुपालकों और खेड़ूतों की पार्टी है।

आप संयोजक ने कहा हमारे भाई अशोक चौधरी जी की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और गुजरात में बदलाव लाएगी। गुजरात की जनता के पास आप पार्टी एक विकल्प है और हम गुजरात के लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा हम आपके हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की सहकारी समितियों पर बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार का कब्जा है। केजरीवाल ने कहा आज डेयरियों पर भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। अब हमें गुजरात को आजाद करवाना है।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी आप की ओर से रखी गई महापंचायत को संबोधित किया। सीएम मान ने कहा कि बीजेपी की लूट अब अधिक दिनों तक नहीं चल पाई। अब गुजरात के लोगों के पास झाड़ू का बटन आ गया है। अब आप के झाड़ू से गुजरात के साथ पूरे हिंदुस्तान की बदहाल व्यवस्था को साफ किया जाएगा।

Created On :   23 July 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story