जापान- चीन दौरा: विदेश दौरा खत्म,तियानजिन से रवाना हुए पीएम मोदी, शाम तक पहुंच जाएंगे दिल्ली

विदेश दौरा खत्म,तियानजिन से रवाना हुए पीएम मोदी, शाम तक पहुंच जाएंगे दिल्ली
  • मोदी - पुतिन के बीच 40 मिनट तक हुई बातचीत
  • चीन दौरे से पहले पीएम मोदी ने किया था जापान दौरा
  • एससीओ समिट में मोदी-पुतिन- जिनपिंग के बीच हुई अहम वार्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन की अपनी सफल यात्रा पूरी करने के बाद चीन के तियानजिन से रवाना हुए। जापान में प्रधानमंत्री मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया और चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ 40 मिनट तक बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों समेत कई अहम पहलुओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी का चीन दौरान संपन्न हो गया है। पीएम मोदी चीन के तियानजिन में आयोजित एससीओ समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।

चीन के तियानजिन शहर में आयोजित दो दिवसीय एससीओ समिट संपन्न हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता हुई। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यह द्विपक्षीय वार्ता तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन में हुई। इसमें दोनों नेता अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे। पीएम मोदी एससीओ समिट और पुतिन के साथ वार्ताओं के बाद दिल्ली के रवाना हो गए हैं।

आपको बता दें पुतिन और मोदी के बीच ऐसे समय में वार्ता हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर पचास फीसदी टैरिफ लगा रहा है। बीते दिन पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच सीमा पर शांति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने दोनों देशों की परंपराओं को लेकर कहा हाथी-ड्रैगन को एक साथ आना होगा।

Created On :   1 Sept 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story