पहलगाम आतंकी हमला: विनय नरवाल की पत्नी के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान की आई प्रतिक्रिया, कहा - 'हिमांशी ने नफरत फैलाने वाले...'

- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बवाल
- विनय नरवाल की पत्नी का आया बयान
- एआईएमआईएम नेता ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को हुए एक सप्ताह बीत चुका है। इसे लेकर देश में गुस्सा का माहौल है। इस हमले में मारे गए पर्यटकों के परिजनों और पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है। इस दौरान हमले में नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी आतंकियों ने क्रूरता से हत्या कर दी थी। इस बीच विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कश्मीरियों और मुसलमानों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। इस पर एआईएमआईएम के वारिस पठान ने कहा कि हिमांशी ने नफरत फैलाने वाले भक्तों को करारा तमाचा मारा है। आज (1 मई) को विनय नरवाल का 27वां जन्मदिन है। उनकी याद में परिवार वालों ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हिमांशी ने ये बातें कही।
हिमांशी ने कश्मीरी और मस्लमानों को लेकर दिया बयान
हिमांशी ने कहा, "मैं किसी तरह का नफरत नहीं चाहती। लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ जा रहे हैं, हम ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते। हम सिर्फ शांति और शांति चाहते हैं। हमें न्याय चाहिए। जिन लोगों ने गलत किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए।"
हिमांशी के इस बयान पर वारिस पठान ने एक्स पर लिखा, "पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने नफरत फैलाने वाले भक्तों को करारा तमाचा मारा है।"
पहलगाम हमले में विनय नरवाल की हुई मौत
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैरसन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 28 पर्यटकों पर फायरिंग की थी। इस हमले में विनय नरवाल की भी मौत हो गई थी। कोच्चि में तैनात विनय अपनी पत्नी के साथ जम्मू कश्मीर में घूमने आए थे। इस दौरान बैसरन घाटी में वह आतंकियों के हमले की चपेट में आ गए। विनय को मारने से पहले आतंकियों ने उनसे उनका धर्म पूछा। इसके बाद उन्हें गोली मार दी। इस हमले के बाद पत्नी हिमांशी के वीडियो ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। उन्होंने बताया कि कैसे आतंकियों ने उनके पति से पहले धर्म पूछा और जब पता चला कि मुसलमान नहीं है तो गोली मार दी।
Created On :   1 May 2025 10:32 PM IST