मौसम अपडेट: दिल्ली में लोगों को गर्मी से मिल सकती है राहत, यूपी-एमपी में भारी बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम

दिल्ली में लोगों को गर्मी से मिल सकती है राहत, यूपी-एमपी में भारी बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम
  • दिल्ली के लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत
  • यूपी-एमपी में भारी बारिश होने की संभावना
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से उमस वाली भारी गर्मी हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से पूर्वानुमान जारी किया गया है कि, 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। साथ ही ये सिलसिला आने वाले चार-पांच दिनों तक देखने को मिलेगा। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी भारी बारिश के आसार हैं।

यूपी-बिहार में कैसा रहने वाला है मौसम?

बात करें यूपी के मौसम की तो, यहां के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के दक्षिण में मानसून एक्टिव हो गया है। इस वजह से ही आने वाले एक-दो दिनों तक बहुत ही ज्यादा भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2 जुलाई के दिन प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश के आसार देखने को मिल रहे थे। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं। जिसमें, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी के अलावा भी अन्य जिले शामिल हैं। वहीं, बिहार में भी मानसून एक्टिव हो गया है, जिससे पटना के साथ अन्य कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हाल हो रहे हैं।

उत्तराखंड के जिलों में अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में बारिश की लगातार संभावना जारी है। इसको देखते हुए ही मौसम विभाग ने 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई दूसरे अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को चेतावनी दी है। साथ ही देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी के मौसम का कैसा रहने वाला है हाल?

मध्य प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होगी। जिसमें, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, जबलपुर संभाग के कई जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है और रायसेन, बैतूल, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।

Created On :   2 July 2025 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story