IND-PAK तनाव: 'सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर में चारों ओर धमाके की आवाज...', गुस्से में आए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला

- गुस्से में आए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला
- कहा- सीजफायर का क्या हुआ?
- पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर धमाके की आवाज सुनाई दी है। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान ने केवल 4 घंटों में ही सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है। शनिवार शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर बात बनी थी। जिसका उल्लंघन पाकिस्तान ने कर दिया है। श्रीनगर में चार से पांच धमाके की आवाज सुनाई दी है।
जम्मू के श्रीनगर में कई जगहों पर धमाके की सुनी गई है। इस बात की जानकारी खुद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा- सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर में चारों ओर धमाके की आवाज सुनाई दे रही है।
What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar!!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन
पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे ड्रोन से हमले के बाद श्रीनगर में ब्लैकआउट कर दिया गया है। बारामूला में भी ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा में फायरिंग कर रहा है। बारामूला में एक ड्रोन को मार गिराए जाने की खबर है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कोई सीजफायर नहीं है। श्रीनगर के बीचोबीच एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है।
कई शहरों को ब्लैकआउट घोषित किया गया
जम्मू के कई शहरों को ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। पंजाब के पठानकोट और गुरुदासपुर में भी ब्लैकआउट किया गया है। श्रीनगर में ब्लास्ट की आवाज लगातार सुनी जा रही है। 4 पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट गए हैं। सांबा और रामगढ़ में भी ड्रोन को मार गिराया गया है। राजस्थान के पोखरण में भी ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है।
Created On :   10 May 2025 10:02 PM IST