सिक्किम में बीजेपी ने लगाई सेंध, डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक बीजेपी में शामिल

सिक्किम में बीजेपी ने लगाई सेंध, डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक बीजेपी में शामिल
हाईलाइट
  • बीजेपी में शामिल हुए सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक
  • राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी महासचिव राम माधव ने दिलाई सदस्यता

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के 10 विधायकों ने आज (मंगलवार) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण की है। इन दस विधायकों ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी महासचिव राम माधव की मौजूदगी में बीजेपी सदस्यता ली। बता दें, सिक्किम विधानसभा चुनाव में पवन कुमार चामलिंग की पार्टी एसडीएफ के 15 विधायक जीते थे। इसमें से 10 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राज्य में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की सरकार है और प्रेम सिंह तमांग राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 

 

बता दें कि इससे पहले गोवा कांग्रेस के 10 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा था। जिस वक्त कर्नाटक कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर की सरकार गिरने के करीब थी, उसी वक्त कांग्रेस के 10 विधायक एक साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। गोवा में पहले कांग्रेस के पास संख्याबल बीजेपी से ज्यादा था। कांग्रेस के पास के कुल 15 विधायक थे, उनमें से 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2 तिहाई से ज्यादा संख्या होने की वजह से इन विधायकों पर दल-बदल कानून लागू नहीं हो सका था। 

 

 

 

Created On :   13 Aug 2019 7:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story