बिना टिकट वाले यात्रियों से मध्य रेल ने वसूले 100 करोड़, नागपुर से 10.46 तक की वसूली

100 crores recovered by Central Railway from non-ticketed passengers
बिना टिकट वाले यात्रियों से मध्य रेल ने वसूले 100 करोड़, नागपुर से 10.46 तक की वसूली
बिना टिकट वाले यात्रियों से मध्य रेल ने वसूले 100 करोड़, नागपुर से 10.46 तक की वसूली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तमाम सख्ती के बावजूद ट्रेनों में बैगर टिकट यात्रा करने वालों की संख्या बढ रही है हालांकि इससे रेलवे की आमदनी में भी बढ़ोतरी हो रही है। मध्य रेल ने चालू वर्ष के दौरान 1 अप्रैल 2019 से 24 सितंबर 2019 तक टिकट चेकिंग आय में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। चालू वर्ष के दौरान 100.29 करोड़ रुपये की आय दर्ज की गई, जब पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आय 87.98 करोड़ रुपये थी। यानी बगैर टिकट वाले यात्रियों से जुर्माना वसूली में 13.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष के दौरान दर्ज अनियमित यात्रा के 19.15 लाख मामलों से उत्पन्न आय में भी पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज अनियमित यात्रा के 17.42 लाख मामलों में 9.92% की वृद्धि हुई है। नागपुर मंडल  में बगैर टिकट व अनियमित यात्रा के 2.31 लाख मामलों से 10.46 करोड़ रुपये वसूल किए गए। 

Created On :   25 Sept 2019 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story