2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के केबिन की फोटोज लीक

2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift Cabin Revealed In New Spy Shots
2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के केबिन की फोटोज लीक
2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट के केबिन की फोटोज लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  मारुति सुजुकी इंडिया में जल्द ही सिआज का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसकी इमेज एक बार फिर से इंटरनेट पर सामने आई हैं, लेकिन इस बार जो फोटोज सामने आई हैं उनमें कार का अपडेटेड केबिन बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा है जैसा पहले नहीं दिखा था। इस टेस्ट मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की जगह 2-डिन ऑडियो सिस्टम लगाया है जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कंपनी ने इस कार को निचले स्तर के वेरिएंट में बनाया है। यह मॉडल संभवतः जैटा हो सकता है क्योंकि फोटोज में कार की स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं। कार के ज्यादातर इक्विपमेंट और केबिन के फीचर्स को समान ही रखा गया है, लेकिन कार के डैशबोर्ड पर दोबारा किया गया काम दिखाई दे रहा है। कार का डैशबोर्ड हल्के कलर का है और फॉक्स वुडन पैनल से फिनिश किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Ignis का डीजल वेरिएंट बंद, जानें इसके पीछे की वजह

 

सिर्फ एक्सटीरियर ही नहीं, कुछ समय पहले लीक हुई फोटोज में कार के केबिन में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे। इसमें कार का नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बड़ा LCD डिस्प्ले, दोबारा डिजाइन किया डैशबोर्ड शामिल हैं। उम्मीद है कि मारुति सुजुकी कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी और सिआज फेसलिफ्ट में भी 91 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और 89 bhp पावर वाला 1.3-लीटर डीजल ईंजन दिया जाएगा। इस कार के ईंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें :  Tata H5X का प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, कार में होगा कंपस का ईंजन

 

 

ये भी पढ़ें : Tata Tigor Buzz Edition इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबी

 

2018 मारुति सुजुकी सिआज फेसलिफ्ट को नए फेस के साथ बेहतर और स्मूद बोनट दिया गया है। कार के अगले हिस्से में छोटे आकार की ग्रिल के साथ पतले आकार के स्वेप्टबैक हैडलैंप्स दिए हैं। कार में नए बंपर और बदला हुआ सेंट्रल एयरडैम के साथ बड़े आकार के फॉगलैंप्स दिए हैं। फिलहाल बिक रही सिआज के मल्टीस्पोक अलॉय व्हील्स फेसलिफ्ट में भी लगाए गए हैं और टॉप मॉडल के साथ क्रोम डोर हैंडल और OVRM दिए गए हैं।

 

 

 

Image result for suzuki ciaz 2018

Created On :   15 Jun 2018 3:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story