इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित आउट, रिषभ इन

BCCI announces indian team for england test series
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित आउट, रिषभ इन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित आउट, रिषभ इन
हाईलाइट
  • टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका मिला है।
  • रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। BCCI ने टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। टेस्ट सीरीज के लिए IPL में तहलका मचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका मिला है। वहीं रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

भारतीय टेस्ट टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। वहीं करुण नायर और कुलदीप यादव ने अपनी जगह बरकरार रखी है। करुण नायर फिलहाल इंडिया A टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। BCCI ने बताया है कि भुवनेश्वर कुमार फिलहाल चोटिल हैं और उन्हें प्रोपर चेक अप के बाद ही टीम में शामिल किया जाएगा। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भुवनेश्वर कुमार लोवर बैक की समस्या से जूझते हुए दिखे थे।

 


भारतीय टीम: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बूमराह, शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 1 अगस्त से शुरू होकर यह टेस्ट सीरीज 11 सितम्बर तक चलेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज जीतकर की थी। वहीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल:

 

1-5 अगस्त       पहला टेस्ट     बर्मिंघम
9-13 अगस्त     दूसरा टेस्ट     लॉर्ड्स
18-22 अगस्त   तीसरा टेस्ट    नॉटिंघम
30-3 सितंबर    चौथा टेस्ट      साउथैम्पटन
7-11 सितंबर     पांचवां टेस्ट    केनिंगटन ओवल
 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम के साथ ही BCCI ने साउथ अफ्रीका A के खिलाफ होने वाले वार्म-अप मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट 11 टीम की भी घोषणा की। बेलगांव में 30 जूलाई को खेले जाने वाले इस मैच के लिए टीम इस प्रकार है:

इशान किशन(कप्तान,विकेटकीपर), आर आर संजय, ए आर इश्वरन, ध्रुव शोरे, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, जलज सक्सेना, सिद्धेश लाड, मिहिर हिरवानी, डी ए जडेजा, आवेश खान, शिवम मावी, ईशान पोरेल, अतिथि सेठ 

 

 

Created On :   18 July 2018 1:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story