शिक्षा मंत्री का आश्वासन : स्कूलों में सिखाए जाएंगे सेल्फ डिफेंस के गुर

Education Ministers assurance: Self defense will be taught in schools
शिक्षा मंत्री का आश्वासन : स्कूलों में सिखाए जाएंगे सेल्फ डिफेंस के गुर
शिक्षा मंत्री का आश्वासन : स्कूलों में सिखाए जाएंगे सेल्फ डिफेंस के गुर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट सरकार राज्य के विद्यालयों में आत्म रक्षा को  पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने पर विचार कर रही है।  राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने पुणे की आत्म रक्षा प्रशिक्षक नेहा श्रीमल की ऑनलाइन याचिका पर जवाब देते हुए यह आश्वासन दिया। चेंज डॉट ओआरजी पर बीते साल सितंबर में दायर याचिका में सात साल की बच्ची की मां श्रीमल ने मांग की थी कि राज्य के सभी विद्यालयों में आत्म रक्षा के प्रशिक्षण को अनिवार्य किया जाए। इस याचिका के समर्थन में 1 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किये थे। श्रीमल ने याचिका में 18 वर्षीय युवती का उदाहरण दिया है कि किस तरह उसने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में उसका उत्पीड़न करने वाले तीन व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उन्होंने याचिका में कहा कि "इस बहादुर छात्रा ने दिखाया कि लड़कियों को बिना डरे आत्मविश्वास के साथ इस तरह के हालात का सामना करने के लिये सशक्त बनाया जा सकता है।

Created On :   17 Feb 2019 1:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story