नेपाल: बाढ़-बारिश और भूस्खलन का कहर, 43 लोगों की मौत, 20 घायल, कई लापता

नेपाल: बाढ़-बारिश और भूस्खलन का कहर, 43 लोगों की मौत, 20 घायल, कई लापता
हाईलाइट
  • नेपाल के ज्यादातर इलाके जलमग्न
  • नेपाल में मसूलाधार बारिश से आई बाढ़
  • बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 43 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। लगातार जारी मसूलाधार बारिश ने नेपाल के लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़ के कहर ने अब तक 43 लोगों की जान ले ली है। जबकि 24 से ज्यादा लोग पूरी तरह घायल हुए हैं। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं 50 से ज्यादा लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। नेपाल पुलिस ने समाचार बुलेटिन में बताया कि नेपाल में लगातार बारिश से ज्यादा इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। बचाव टीमें प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों, खोज और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। 

बता दें कि नेपाल में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। साथ ही पानी के तेज बहाव के कारण ज्यादातर इलाकों में भूस्खलन भी हुआ। बाढ़ अतिसंवेदनशील इलाकों से लोगों को विस्थापित कर सुरक्षित इलाकों में भेजने का काम जारी है। यातायात बुरी तरह प्रभावित है, सभी प्रमुख राजमार्गों पर लोगों की आवाजाही बाधित है। नेपाल आपातकालीन कार्यसंचालन केंद्र के मुताबिक नेपाल में 200 से अधिक स्थानों की पहचान मानसून संबंधित आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में की गई है। बचाव दल, राहत कार्यों, खोज और बचाव कार्यों का संचालन कर रहे हैं।

Created On :   14 July 2019 2:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story