IPL 2018: मुंबई ने KKR को 102 रन से हराया

IPL 2018: मुंबई ने KKR को 102 रन से हराया
हाईलाइट
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 210 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 211 रनों का टारगेट दिया।
  • आईपीएल 11 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रन से हरा दिया है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गई।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आईपीएल 11 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 210 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 211 रनों का टारगेट दिया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गई।

कोलकाता के लिए क्रिस लिन और नितीश राणा ने 21-21 रनों की पारी खेली। रॉबिन उथप्पा ने 14 रन बनाए. टॉम कुरेन ने 18 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने दो-दो विकेट लिए।


किशन के तूफान में उड़ा कोलकाता 
बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही, ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस ने टीम के स्कोर को बढाने का काफी प्रयास किया लेकिन ये साथ ज्यादा लम्बा नहीं चल सका। जिसके बाद इविन लुइस 13 गेंदों में 18 रन बनाकर वापस लौट गए। लुइस के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 32 गेंदों में 36 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टीम के स्कोर को बढाया, लेकिन ये सिलसिला ज्यादा लम्बा नहीं चला सका और 21 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। ईशान ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के जड़े। बेन कटिंग और हार्दिक पंड्या ने भी टीम के स्कोर में क्रमशः 24 और 19 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पियूष चावला ने 3 विकेट झटके वहीं प्रसिद्द कृष्णा, टॉम कुरेन और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट झटके।


प्लेइंग इलेवन : 

मुंबई इंडियंस :रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मेक्लेंघन, जसप्रीत बुमराह, बेन कटिंग, जेपी डुमिनी।

कोलकाता नाइट राइडर्स :दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, टॉम कुरेन।

 

Created On :   9 May 2018 1:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story