48 घंटों में मिलेगी गर्मी से राहत, केरल से दस्तक देगा प्री-मानसून

48 घंटों में मिलेगी गर्मी से राहत, केरल से दस्तक देगा प्री-मानसून
हाईलाइट
  • 48 घंटे के भीतर केरल में दस्तक देगा मानसून- स्काई मेट
  • 65 वर्षों में यह दूसरा मौका है
  • जब प्री-मानसून करीब-करीब सूखा गुजरा- स्काई मेट
  • इस साल भारत में औसत से कम होगी बारिश- स्काई मेट

डिजिटल डेस्क,तिरुवनंतपुरम। पूरा देश भीषण गर्मी से बेहाल हो चुका है। हर किसी को गर्मी से निजात और बारिश से मिलने वाली राहत का इंतजार है। ये राहत 48 घंटो के भीतर केरल के दरवाजे से भारत में दस्तक देगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 जून को मानसून भारत में दाखिल हो जाएगा। मौसम का पूर्वानुमान देने वाली एजेंसी स्काई मेट ने बुधवार को कहा कि मानसून अगले 48 घंटे में केरल पहुंच सकता है। वहीं राजधानी दिल्ली में मानसून को पहुंचने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा। हालांकि, इस साल मानसून कमजोर रहेगा। मौसम विभाग ने अल नीनो और ग्लोबल वॉर्मिग की वजह से इस साल मानसून कमजोर रहने की उम्मीद जताई गई है।

 

Created On :   6 Jun 2019 1:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story