श्रीहरिकोटा : PSLV की 40वीं उड़ान, एक साथ भेजे 14 देशों के 31 उपग्रह

PSLV C38 TO BE LAUNCHED TODAY
श्रीहरिकोटा : PSLV की 40वीं उड़ान, एक साथ भेजे 14 देशों के 31 उपग्रह
श्रीहरिकोटा : PSLV की 40वीं उड़ान, एक साथ भेजे 14 देशों के 31 उपग्रह

टीम डिजिटल, श्रीहरिकोटा. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ISRO ने शुक्रवार को PSLV-C38 लॉन्च किया. PSLV-C38 में 31 सैटलाइट हैं, जिनमें विदेशी नैनो सैटलाइट भी शामिल हैं. इसरो के लॉन्चिंग पैड श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी.

पीएसएलवी-सी38 के साथ भेजे गए इन सभी उपग्रहों का कुल वजन करीब 955 किलोग्राम है. साथ भेजे जा रहे इन उपग्रहों में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेज गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों के 29 नैनो उपग्रह शामिल हैं. इसे ISRO की बड़ी सफलता मानी जा रही है. पीएसएलवी की यह 40वीं (पीएसएलवी-सी38) उड़ान है. इसके अलावा यह पीएसएलवी के एक्सएल संस्करण की 17वीं उड़ान होगी जिसमें ठोस स्ट्रैप-ऑन मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है.

टेररिस्ट कैंप ढूंढने में मिलेगी मदद
15 किलोग्राम वजनी भारतीय नैनो सैटेलाइट एनआईयूएसएटी तमिलनाडु की नोरल इस्लाम यूनिवर्सिटी का है. यह उपग्रह कृषि फसल की निगरानी और आपदा प्रबंधन सहायता अनुप्रयोगों के लिए मल्टी-स्पेक्ट्रल तस्वीरें देगा साथ ही इससे टेरेरिस्ट कैंप ढूंढने में मदद मिलेगी.

इसरो ने कहा कि इन 30 उपग्रहों का कुल भार 243 किलोग्राम और कार्टोसैट को मिलाकर सभी 31 उपग्रहों का कुल भार 955 किलोग्राम है. यह रॉकेट उपग्रहों को 505 किलोमीटर दूर ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा (SSO) में स्थापित करेगा.

 

खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: VIDEO : कार्टोसैट-2 समेत 31 सैटेलाइट लॉन्च

Created On :   23 Jun 2017 3:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story