पुलिस पेट्रोलिंग को धता बता ATM काटकर 10 लाख की चपत लगा गए चोर

Thieves entered and cut the ATM, escapees with near 10 lakh rupees
पुलिस पेट्रोलिंग को धता बता ATM काटकर 10 लाख की चपत लगा गए चोर
पुलिस पेट्रोलिंग को धता बता ATM काटकर 10 लाख की चपत लगा गए चोर

डिजिटल डेस्क, अकोला। पातूर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कापसी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाया गया। शुक्रवार तड़के 4 बजे ठंड के बीच पुलिस गश्त को धता बताकर चोरों ने एटीएम में प्रवेश किया। चोरों ने मशीन को गैस कटर की सहायता से काटकर लगभग 10 लाख रूपए पार कर लिए। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस थाने के निरीक्षक डी सी खंडेराव अपने दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना का जायजा लेने के बाद पुलिस को समझ में आया कि आरोपियों ने बड़े ही आराम से गैस कटर की सहायता से लूट को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार एटीएम में कितनी रकम थी, यह बैंक अधिकारी और  पैसे डालने वाले ठेकेदार की जांच के बाद उजागर होगा। 

Created On :   18 Jan 2019 12:19 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story