बीड-उस्मानाबाद की दो तहसील सूखाग्रस्त घोषित

Two tehsils of Maharashtra Beed-Osmanabad declared drought-prone
बीड-उस्मानाबाद की दो तहसील सूखाग्रस्त घोषित
बीड-उस्मानाबाद की दो तहसील सूखाग्रस्त घोषित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने बीड़ के आंबेजोगाई और उस्मानाबाद के परांडा तहसील को सूखा घोषित किया है। आंबेजोगाई तहसील में गंभीर और परांडा तहसील में मध्यम स्वरूप का सूखा घोषित किया गया है। साल 2019 में खरीफ फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर सूखा प्रभावित तहसीलों की घोषणा की गई है। गुरुवार को राजस्व विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। शासनादेश के अनुसार सूखा प्रभावित दोनों तहसीलों में विभिन्न प्रकार की 8 सुविधाओं को लागू करने की मंजूरी सरकार ने दी है। इन दोनों तहसीलों में जमीन राजस्व में छूट मिल सकेगी। फसल कर्ज का पुनर्गठन होगा। कृषि कर्ज वसूली में छूट और कृषि पंप के बिजली बिल में 33.50 प्रतिशत छूट मिलेगी। स्कूल और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में माफी मिल सकेगी। मनरेगा के तहत किए जाने वाले कामों के मापदंड शिथिल किए जाएंगे। जरूरत के अनुसार पीने के पानी के लिए गांवों में टैंकर शुरू किया जा सकेगी। कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति खंडित नहीं की जाएगी। 
 

Created On :   31 Oct 2019 3:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story