राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ दुर्ग में होली से पहले नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को लेकर प्रशासन सख्त

दुर्ग, 13 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में होली के दौरान खाद्य पदार्थों की मांग में बढ़ी है तो मिलावटखोर भी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। मिलावटी और नकली उत्पाद बेचने वालों की शिकायत मिलने के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने कुछ सैंपल इकट्ठे कर प्रयोगशाला में भेज दिए हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनोज दानी ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिठाइयों, दूध, घी, तेल, मसाले और अन्य खाद्य उत्पादों की मांग बढ़ने के कारण इन उत्पादों में मिलावट होने की आशंका अधिक रहती है।
उन्होंने कहा, "फूड सेफ्टी टीम ने अब तक 22 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए रायपुर की प्रयोगशाला भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
इसके अलावा, मोबाइल टेस्टिंग लैब भी सक्रिय है, जो जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। मोबाइल यूनिट की मदद से संदिग्ध खाद्य पदार्थों की पहचान तुरंत की जा रही है, जिससे प्रशासन को मौके पर ही स्थिति का आकलन करने में मदद मिलती है।
त्योहारों में सबसे अधिक मांग मिठाइयों की होती है, लेकिन इन मिठाइयों में सिंथेटिक रंग, खराब दूध और नकली मावा मिलाकर बेचा जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
फूड सेफ्टी ऑफिसर के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत सैंपल लेकर दोषी पाए जाने पर विक्रेताओं और निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसमें जुर्माना, लाइसेंस रद्द करना और जेल की सजा जैसी सख्त सजा का प्रावधान है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 12:27 PM IST