अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने राजकीय मामलों पर विचार-विमर्श किया

बीजिंग, 12 मार्च (आईएएनएस)। हर साल आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के वार्षिक सम्मेलन विश्व के लिए चीन को समझने का महत्वपूर्ण मौका है।
इस साल के दो सत्रों के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एनपीसी के जन प्रतिनिधियों और सीपीपीसीसी के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण राजकीय मामलों पर विचार-विमर्श किया और एक साथ चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण बढ़ाने पर चर्चा की।
शी चिनफिंग ने च्यांगसु प्रतिनिधि मंडल की ग्रुप मीटिंग में भाग लिया। उन्होंने बल दिया कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के लक्ष्य पूरा करने के लिए आर्थिक दृष्टि से बड़े प्रांतों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। सबसे पहले वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन और व्यवसायों के रचनात्मक मिश्रण में अग्रिम रहना चाहिए।
च्यांगसु प्रांत के नानचिंग शहर के पहले अस्पताल के उप महानिदेशक च्यांग चुनच्ये ने इस मीटिंग में राष्ट्रपति शी से प्रगतिशील चिकित्सक उपकरण के अनुसंधान व विकास में प्राप्त उपलब्धियों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि हमारे स्वदेशी हार्ट स्टेंट पूरे विश्व में जा चुके हैं। उनकी बात सुनकर शी ने कहा कि मैं बहुत प्रोत्साहित हूं। इस संदर्भ में हमने बड़ी प्रगति हासिल की है। हमें आगे बढ़ना जारी रखना चाहिए।
शी चिनफिंग ने सीपीपीसीसी की संयुक्त बैठक में भाग लेकर शिक्षा कार्य पर चर्चा की। पेइचिंग दूरसंचार विश्वविद्यालय से आए शुकुन ने अपने भाषण में राष्ट्रीय शिक्षा स्मार्ट नेटवर्क जाल निर्माण का सुझाव रखा। इस सुझाव की चर्चा में शी चिनफिंग ने शिक्षा पर एआई के प्रभाव की बात की।
उन्होंने कहा कि एक तरफ शिक्षा में एआई के प्रयोग को सीखना है। दूसरी तरफ हमें डिजिटलीकरण में शिक्षा की बुनियाद नहीं छोड़नी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि निसंदेह सबसे पहले हम पार्टी, राष्ट्र और जनता से वफादार व्यक्ति तैयार करते हैं। नैतिकता को शिक्षा की पूरी प्रक्रिया में उतारना चाहिए।
पेइचिंग नंबर चार मिडिल स्कूल से आए मा चिंगलिन ने स्कूली पाठ्यक्रम के मुताबिक श्रेष्ठ चीनी संस्कृति के प्रचार पर भाषण दिया। उनकी बात सुनकर राष्ट्रपति शी ने कहा कि प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल यहां तक कि किंडरगार्टन एक व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है। हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 5:49 PM IST