मप्र में कुड़मी जाति को भी मिलेगा पिछड़ा वर्ग का लाभ

मप्र में कुड़मी जाति को भी मिलेगा पिछड़ा वर्ग का लाभ
  • मध्य प्रदेश सरकार की पहल
  • कुर्मी समाज के साथ कुड़मी जाति

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने कुड़मी जाति को कुर्मी समाज के साथ शामिल करने का फैसला लिया है। इससे कुड़मी जाति के लोगों को भी पिछड़ा वर्ग की सुविधाएं हासिल होंगी।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने कुड़मी जाति को सूची क्रमांक 76 से विलोपित कर सूची क्रमांक 39 में कुर्मी/कुरमी के साथ ही शामिल किए जाने का निर्णय लिया है। इससे इस वर्ग को जाति प्रमाण पत्र में आ रही समस्याओं के समाधान के साथ-साथ राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग को प्रदाय किए जा रहे लाभ प्राप्त करने हेतु समान व समुचित अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने आगे बताया कि, राज्य में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में तीन हजार की बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते अब उन्हें 13 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसी तरह आंगनवाडी सहायिकाओं के मानदेय में साढ़े सात सौ रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 5750 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2023 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story