शाह रैली: पांच राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान के बाद आज ममता सरकार के खिलाफ कोलकाता में रैली करेंगे अमित शाह

पांच राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान के बाद आज ममता सरकार के खिलाफ कोलकाता में रैली करेंगे अमित शाह
  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचार खत्म
  • ममता सरकार के खिलाफ कोलकाता में शाह की रैली
  • मिशन 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान , मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को ममता सरकार के खिलाफ कोलकाता में रैली करने जा रहे हैं। इन पांच में से चार राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में मतदान हो चुका है जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएँगे। मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

चुनाव परिणाम आने से पहले ही अमित शाह मिशन 2024 यानी लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। वह आज कोलकाता के धर्मतला में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ अमित शाह बुधवार को राज्य की राजधानी कोलकाता में हुंकार भरते नजर आएंगे। भाजपा ने अमित शाह की रैली को 'प्रतिवाद सभा' का नाम दिया है और 'कोलकाता चलो' के नारे के साथ रैली में बड़ी भीड़ लाने की योजना तैयार की है।

शाह की यह रैली उसी जगह पर हो रही है जहां कुछ महीने पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी की बड़ी रैली हुई थी। रैली की परमिशन को लेकर कोलकाता पुलिस और स्थानीय प्रशासन से चले विवाद के बीच कोलकाता हाई कोर्ट की अनुमति के बाद भाजपा यह रैली कर पा रही है। पार्टी की कोशिश इस रैली के जरिए उन लोगों की आवाज को प्रमुखता से उठाना है, जिन्हें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। भाजपा नेता इसके लिए राज्य की ममता सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Nov 2023 5:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story