मॉनसून सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा: अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर उठाए सवाल, केंद्र सरकार पर चर्चा करने से बचने का लगाया आरोप

अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर उठाए सवाल, केंद्र सरकार पर चर्चा करने से बचने का लगाया आरोप
  • संसद में आज से मॉनसून सत्र
  • सदन में विपक्ष ने जमकर मचाया हंगामा
  • अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में सोमवार को मॉनसून सत्र की शुरुआत विपक्ष के हंगामे के साथ हुई। इस दौरान सदन में विपक्ष ने सत्तापक्ष के सामने कई मुद्दे उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा। जिसके चलते संसद के स्पीकर ओम बिरला को सदन की कार्यवाही को स्थागित करना पड़ा। इस बीच कन्नौज से समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के सांसदों के साथ सदन में शक्ति प्रदर्शन किया।

अखिलेश यादव ने पहलगाम मुद्दे पर उठाए सवाल

इस दौरान अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार से सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर सपा नेताओं के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "पहलगाम का सच बतलाओ, अपनी गलती नहीं छुपाओ! पहलगाम में हुई जो चूक, ये गलती थी या थी भूल! विदेशी नीति में हुए फेल, साथ नहीं अब कोई देश!"

इसके बाद सपा सांसद ने आगे कहा पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है। सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो। सरकार को बताना चाहिए कि क्या हुआ था और क्या यह खुफिया विफलता थी। प्रधानमंत्री और सरकार को विपक्ष की बात सुननी चाहिए और हम सुनेंगे कि सरकार को क्या कहना होगा।

सरकार सुने और इस पर जवाब दे - अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पहलगाम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, सरकार को इस पर छिपना नहीं चाहिए। सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि इस पर बहस हो, जैसे विदेश नीति, पहलगाम और सभी घटनाक्रमों पर सभी सांसद इस पर अपनी बात रखना चाहते हैं सरकार सुने और इस पर जवाब दे।

इसके अलावा सपा चीफ ने आगे कहा कि सरकार को अपना मुंह नहीं छिपाना चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि क्या हुआ था, भूल थी, चूक थी, इंटेल फेल्यर था। विदेश नीति का कितना सम्मान हो रहा है, लेकिन उसके बावजूद असफल हो रहा है। जिस समय ऑपरेशन सिंदूर चला उस समय कोई देश आपके साथ नहीं खड़ा हुआ। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि आधार कार्ड मेटल का होना चाहिए।

Created On :   21 July 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story