Monsoon Session: चिल्लाने की जरूरत नहीं...', ट्रंप का नाम सुनते ही क्यों आया जेपी नड्डा को गुस्सा? खड़गे पर जम कर बरसे

चिल्लाने की जरूरत नहीं..., ट्रंप का नाम सुनते ही क्यों आया जेपी नड्डा को गुस्सा? खड़गे पर जम कर बरसे
  • राज्यसभा में भड़के नड्डा
  • खड़गे पर किया पलटवार
  • भारत-पाक सीजफायर से जुड़ा है मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार (21 जुलाई) को मानसून सत्र के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच जोरदार तकरार हुआ। जैसे की खड़गे ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का मुद्दा उठाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र किया, नड्डा उन पर भड़क गए। बीजेपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि तर्क में अपनी ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं होती।

'ऑपरेशन सिंदूर पर बात करने के लिए हम तैयार'

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करेंगे और करना चाहते हैं। हम इस बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे, ऐसा कोई संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम इसके बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहते। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने जैसा ऑपरेशन किया, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। भारत सरकार ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात करने के लिए हर संभव तरीके से तैयार है।

खड़गे की किस बात से भड़के नड्डा?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि डोनालड ट्रंप 24 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं।

आपको बता दें कि, यह बात ऑपरेशन सिंदूर के वक्त की हो रही है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी। इसके बाद पड़ोसी मुल्क ने भारत की सीमा में कई ड्रोन्स और मिसाइलें दगीं। वहीं, भारत ने भी करारा जवाब दिया। दोनों देशों के बीच माहौल किसी जंग से कम नहीं था। बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान की डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से सीजफायर की बात की। अब सवाल यह है कि इसमें ट्रंप का नाम क्यों आया? दरअसल, ट्रंप ने एक दिन अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर भारत-पाक के बीच सीजफायर पर सहमति बनने को लेकर पोस्ट किया। अमेरिकी राष्ट्रपति युद्धविराम करवाने का क्रेडिट हमेशा से लेते आए हैं। ट्रंप के इसी दावे का जिक्र खड़गे ने किया जिसके बाद नड्डा भड़क उठे। मालूम हो कि, भारत की ओर से यह कई बार साफ कर दिया गया है कि सीजफायर के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता नहीं की थी।

यह भी पढ़े -कोलकाता की एक कॉलेज परिसर में महिला से दुष्कर्म का मामला आया सामने, विपक्षी बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

Created On :   21 July 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story