Monsoon Session: मानसून सत्र से पहले सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने खड़े किए पहलगाम हमले पर सवाल, SIR का भी उठाया मुद्दा, जानें क्या कहा?

मानसून सत्र से पहले सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने खड़े किए पहलगाम हमले पर सवाल, SIR का भी उठाया मुद्दा, जानें क्या कहा?
  • आज से शुरू होगा मानसून सत्र
  • सत्र से पहले सांसद प्रियंका चतुर्वेद ने उठाए सवाल
  • 'पहलगाम हमले के आतंकी क्यों नहीं पकड़े गए?'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सत्र सोमवार (21 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह पहला सत्र होने जा रहा है। विपक्ष ने कई बार विशेष सत्र की मांग की थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल भी उठाए। उन्होंने पूछा कि आतंकवादी अब तक पकड़े क्यों नहीं गए? बस इतना ही नहीं बल्कि नेता ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण रिपोर्ट का भी मुद्दा उठाया।

पहलगाम के आतंकी क्यों नहीं पकड़े गए?

संसद के मानसून सत्र पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कह कि पहलगाम हमले के बाद यह पहला सत्र होगा। विशेष सत्र बुलाने की कई बार मांग की गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मानसून सत्र में हर बात पर चर्चा होगी- खुफिया विफलता, उन आतंकवादियों को क्यों नहीं पकड़ा गया और ऐसी खबरें क्यों आईं कि जो स्केच बनाए गए थे, वे उनसे मेल नहीं खाते। ये सभी बातें बेहद गंभीर हैं। 26 लोगों की जान जा चुकी है, जम्मू-कश्मीर का पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है, और हम ये सभी मुद्दे उठाएंगे। विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और बेरोजगारी पर भी चर्चा चाहता है।

SIR पर सांसद ने उठाए सवाल

सांसद ने विशेष गहन पुनरीक्षण रिपोर्ट का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पांच महीने पहले बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की गई SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण रिपोर्ट), कितनी सही है? जो काम अब तक पर्दे के पीछे होता रहा है, वह अब SIR के जरिए खुलकर हो रहा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि हर बात पर चर्चा होगी और उम्मीद भी है।

Created On :   21 July 2025 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story