यूपी पॉलिटिक्स: 'नौकरी BJP के एजेंडे में है नहीं...' यूपी शिक्षक भर्ती का पोस्ट डिलीट होने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

नौकरी BJP के एजेंडे में है नहीं... यूपी शिक्षक भर्ती का पोस्ट डिलीट होने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
  • यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर गरमाई सियासत
  • अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
  • यूपी शिक्षक भर्ती का पोस्ट डिलीट करने पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर सरकारी नौकरियों को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने योगी सरकार द्वारा 1.93 लाख शिक्षक भर्ती देने की घोषणा वाले पोस्ट पर हमला बोला है। लेकिन, बाद में सरकार ने एक्स से यह पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, "उप्र में जिस तरह से नौकरियों के बारे में की गई पोस्ट डिलीट कर दी गयी है, वैसे ही नौकरियाँ भी उप्र से डिलीट कर दी गयीं हैं। लगभग 2 लाख पदों की भर्ती की पोस्ट लगभग 2 दिन के लिए तो पोस्ट करके रखते। नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।"

मालूम हो कि, कुछ दिनों पहले यूपी सरकार ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर 1.93 लाख शिक्षक भर्ती की घोषणा वाली एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में अखबार की एक कटिंग भी शामिल थी, लेकिन, पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पोस्ट के डिलीट होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई सवाल पूछे।

फखरुल हसन चांद ने भी उठाए सवाल

अखिलेश यादव से पहले सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी इस मामले पर योगी सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के एजेंडे में नौकरी है नहीं, बीजेपी किसी को नौकरी नहीं देना चाहती है। पहले पीआर कंपनी से एक विज्ञापन निकलवा दिया जाता है, अखबारों में डेडलाइन दे दी जाती है कि लाखों नौकरी निकलेंगी। फिर वह सरकार द्वारा उसे ट्वीट किया जाता है, फिर उस पोस्ट को डिलीट कर दिया जाता है। क्योंकि भाजपा के एजेंडे में नौकरी है ही नहीं।

Created On :   21 May 2025 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story