बिहार दौरा: सीतामढ़ी में अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा - 'मैं बनिए का बेटा हूं, हर चीज का...'

सीतामढ़ी में अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा - मैं बनिए का बेटा हूं, हर चीज का...
  • बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे अमित शाह
  • पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर की रखी आधारशिला
  • केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुनौरा धाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं तो बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब लेकर आया हूं।

अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान शाह ने बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जो भारत में जन्मा नहीं, उसको वोट देने का अधिकार संविधान नहीं देता है। घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए एसआईआर पर विपक्ष हंगामा कर रहा है। आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज का दिन शुभ है। सालों पहले रामायणकाल में सूखे से परमार्जन के लिए राजा जनक ने सोने का हल चलाया था। यहीं से मां जानकी प्रकट हुईं। बारिश के लिए हल चलाया था। आज मां जानकी ने मंदिर के शिलान्यास के मौके पर बारिश कर आशीर्वाद दिया है। 890 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा, जिसमें 137 करोड़ मंदिर पर और 638 करोड़ परिक्रमा पथ, समेत अन्य सुविधाओं पर खर्च होगा।

एनडीए सरकार में मिथिला का किया सम्मान - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में मिथिला का अनेक रूप से सम्मान किया गया। शारदा सिन्हा जी को 2018 में पद्म भूषण मिला। 2025 में मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित करके मिथिला की कला का सम्मान किया गया।

Created On :   8 Aug 2025 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story