Mahua Moitra on FIR: अमित शाह को लेकर विवादित बयान पर TMC सांसद पर FIR, इन दो धाराओं में केस दर्ज

- रायपुर के माना कैंप पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज
- लोकतंत्र की मर्यादा को लगता धक्का
- सांसद के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं हुई तेज
डिजिटल डेस्क, रायपुर। पश्चिम बंगाल की कष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद और टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है। टीएमसी सांसद ने कहा था कि शाह का "सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।" उनके खिलाफ केस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर थाने में दर्ज है।
शिकायतकर्ता ने सांसद पर क्या लगाए आरोप?
टीएमसी सांसद के खिलाफ रायपुर के माना कैंप पुलिस स्टेशन में दाखिल किया गया है। ये शिकायत स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो ने की है। एफआईआर के मुताबिक, महुआ मोइत्रा की टिप्पणी से लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान हुई हैं। जो यह बयान समाज में नफरत फैलाने का काम करता है। उनकी इस टिप्पणी से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए भी खतरा हो सकता है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, एक सांसद द्वारा इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करना और भड़काऊ बयान देना लोकतंत्र की मर्यादा को धक्का लगता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह बयान लोगों में आक्रोश भड़का सकता है। इसके साथ ही शांति भंग भी हो सकती है और समाज में वैमनस्य फैला सकता है।
इन धाराओं के तहत केस हुआ दर्ज
टीएमसी सांसद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की दो धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। धारा 196 लगाई गई हैं। इसमें समाज में दुश्मनी फैलान और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से जुड़ा है। वहीं, धारा 197 के तहत संवैधानिक प्राधिकार के खिलाफ बयान करना है, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए हानिकारक माना जाता है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस बयान की वजह से राजनीतिक हलकों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई लोग इस भाषण को मर्यादा से बाहर बताया जा रहा है।
Created On :   31 Aug 2025 7:04 PM IST