Bihar Election 2025: बिहार SIR पर मचे सियासी बवाल के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले - 'विपक्ष कर सकता है चुनाव का बायकॉट'

बिहार SIR पर मचे सियासी बवाल के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले - विपक्ष कर सकता है चुनाव का बायकॉट
  • बिहार में चुनाव आयोग कर रहा मतदाता सूची का पुनरीक्षण
  • विपक्ष कर रहा इस प्रक्रिया का विरोध
  • तेजस्वी यादव ने फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में जारी SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) का विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक विरोध कर रहा है। इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए तो विपक्ष बिहार विधानसभा चुनाव का बायकॉट कर सकता है। बुधवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए आरजेडी नेता ने कहा, 'विपक्ष विधानसभा चुनाव का बायकॉट कर सकता है। इसको लेकर महागठबंधन की सभी पार्टियों के बीच विचार करेंगे।'

उन्होंने आगे कहा, हम (विपक्ष) यह जानने की कोशिश करेंगे कि जनता क्या चाहती है। वोटर के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के नाम पर जब बेईमानी से ही सब तैयार कर लिया गया है तो इस पर देखा जाएगा, हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब सरकार वोटर चुन रही है, न कि वोटर सरकार। इससे पहले चुनाव आयोग ने एसआईआर पर बयान जारी कर बताया कि वोटर लिस्ट रिवीजन की की प्रोसेस में 98 फीसदी वोटर्स कवर हो चुके हैं।

हट सकते हैं 52 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम

वहीं मंगलवार को चुनाव आयोग ने एसआईआर पर बड़ा अपडेट दिया था। आयोग ने बताया था कि राज्य के करीब 8 करोड़ वोटर्स में से 52 लाख 30 हजार का नाम वोटर आईडी से कट सकता है। चुनाव आयोग ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि जांच के दौरान राज्य के 18 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल थे। इसके अलावा 26 लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है जो बिहार के बाहर या फिर अन्य विधानसभा सीटों में जा चुके हैं। वहीं 7 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने दो जगह वोट बनवा रखी है जो कि साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है। इन्हीं वजहों से राज्य के 51 लाख वोटर्स के नाम हटाए जा सकते हैं, जिससे की जो पात्र लोग हैं वही मतदाता सूची का हिस्सा बन सकें।

बता दें कि आयोग ने इस एसआईआर की प्रक्रिया को पारदर्शी और समावेशी बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए हैं। 98,500 से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) इस अभियान को पूरा करने में लगे हुए हैं।

Created On :   23 July 2025 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story