Monsoon Session 2025: दिल्ली के शांगरी-ला होटल में बुधावर देर रात हुई विपक्षी सांसदों की अहम मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

दिल्ली के शांगरी-ला होटल में बुधावर देर रात हुई विपक्षी सांसदों की अहम मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
  • विपक्षी सांसदों की हुई अहम बैठक
  • हिंसा और नफरत जैसे मुद्दों पर हुई बातचीत
  • राष्ट्रपति को कई मुद्दों पर एक मेमोरेंडम बनकर सौंपेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के शांगरी-ला होटल में बुधावर देर रात को विपक्षी दलों की एक अहम मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने की है। इस बैठक में डिरन के साथ साथ कई गंभीर मुद्दों पर बातचीत की गई हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी, इमरान मसूद, सपा सांसद एसपी सिंह पटेल और जिया उर रहमान बर्क जैसे कई चेहरे शामिल हुए थे।

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस बैठक में मौजूदा हालात को लेकर गहरी चिंता जाहिर की गई। मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा और नफरत जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। मौलाना मदनी ने कहा कि यह समय एक साथ होकर मुस्लिम समाज की आवाज को मजबूत करने का है।

असम में बुलडोजर की कार्रवाई का मुद्दा

असम में बुलडोर के जरिए की जा रही कार्रवाई को लेकर बताया गया है कि इसके लिए एक पार्लियामेंट्री कमेटी गठित करने की मांग की गई है। ये कमेटी असम का दौरा करे और जितने भी लोग बेघर हुए है, उनसे मिले। साथ ही उनके पूनर्वास का इंतजाम भी किया जाए।

देश में होने वाली हेट स्पीच और हेट क्राइम

इस बैठक में बीजेपी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि उन्होंने हाल ही के दिनों में कई हेट स्पीच दी है। वहीं, बीते साल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे अधिक हेट स्पीच दी है। इस मीटिग में मांग की गई कि इन मुद्दो पर सख्त कानून बना दिया जाना चहिए क्योंकि पुलिस प्रशासन इनपर कोई कार्रवाई नहीं करता है। अब तक इस मुद्दे पर 13 फीसदी एफआईआर की गई है, उसमें भी अधिकांश विपक्ष के नेता शामिल है। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी लोकसभा चुनावों में हेट स्पीच देते हैं।

बिहार में SIR प्रक्रिया

इस मीटिंग में बिहार की एसआईआर की प्रक्रिया का भी मुद्द उठाया गया था। जिस पर कहा गया है कि सभी विपक्षी सांसदों ने वादा किया है कि संसद और इसके बाहर भी ये मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। मौलाना मदनी ने कहा कि इस एसआईआर को एनसीआर ना बनाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रक्रिया से नागरिकों से उनका हक छीनने जैसा है।

जाति जनगणना

इस बैठक में देश में हो रही जाति जनगणना का सपोर्ट किया है। मदनी ने कहा कि इसकी मुसलमानों को बहुत जरूरत है। इसलिए कि मुसलमानों को कहा जाता है कि उनके मजमब में जाति के नाम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन सच्चाई यह है कि मुसलमानों में भी कई प्रकार की जातियां है। जिसमें पसमांदा और अन्य जाति के आधार पर निचली जाति में फर्क किया जाता है।

फिलिस्तीन का मुद्दा

इस मीटिंग में शामिल अधिकांश सांसदों ने खुद कहा कि फिलिस्तीन को लेकर भारत सरकार के रवैया सही नहीं है। भारत की हमेशा उस देश के खिलाफ प्रो फिलिस्तीन की पॉलिसी रही है। जिसको नजरअंदार किया जा रहा है। अब तो फिलिस्तीन में इंसानियत खतरे में पड़ गई हैं। सभी सांसदों ने कहा कि इस मुद्दे पर एक मेमोरेंडम बनकर राष्ट्रपति को सौंपेंगे।

मीटिंग में ये सांसद हुए शामिल

  • हरेंद्र मलिक, सपा
  • इकरा हसन, सपा
  • मोहिबुल्लाह नदवी, सपा
  • ज़िया उर रहमान बर्क, सपा
  • इमरान मसूद, कांग्रेस
  • इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस
  • जावेद खान, कांग्रेस
  • आगा रुहुल्ला मेहंदी, NC
  • मियां अल्ताफ, NC
  • चंद्रशेखर आजाद

Created On :   24 July 2025 12:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story