लोकसभा चुनाव 2024: विरुधुनगर में कांग्रेस और डीएमके पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

विरुधुनगर में कांग्रेस और डीएमके पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
  • पीएम मोदी ने तमिल संस्कृति, भाषा, साहित्य का रखा ध्यान
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने बहुत प्रगति की
  • विपक्षी दलों पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचार करने तमिलनाडु पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विरुधुनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने बहुत विकास किया है। कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध के प्रभाव से, सारे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने बहुत प्रगति की है। जहां हमारी अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से बढ़कर, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगे कहा एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी हमेशा तमिल संस्कृति, भाषा, साहित्य का ध्यान रखते हैं। साथ ही संसद में जब नई इमारत का निर्माण किया गया तब प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि सेंगोल वहां अध्यक्ष के दाहिने तरफ़ स्थापित हो। लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कांग्रेस और DMK ने हमेशा तमिल संस्कृति और सनातन संस्कृति को कलंकित किया है।उन्होंने संसद में सेंगोल का भी विरोध किया है।

Created On :   7 April 2024 10:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story