Shiv Sena and Shetkari Kranti Sangathan: महाराष्ट्र के निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना में इस संगठन का हुआ विलय, इस मौके पर पार्टी चीफ ने कही ये बात

- महाराष्ट्र का शेतकरी क्रांति संगठन का शिवसेना में विलय
- इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कही ये बात
- एक साथ दिखे ठाकरे ब्रदर्श
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव से पहले शिनसेना (उद्धव गुट) मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है। राज्य की शेतकरी क्रांति संगठन का आज शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) में विलय हो गया है। इस दौरान संगठन के संस्थापक भाऊसाहेब बिलेवर सहित राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे। शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे ने सभी का अपनी पार्टी में स्वागत किया है।
इस कार्यक्रम के मौके पर शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद अरविंद सावंत, पार्टी प्रवक्ता जयश्री शेलके, विधायक संजय डेकर, जिला प्रमुख जालिंदर बुढावत समेत कई अन्य पदाधिकारी और शिवसैनिक मौजूद थे। ठाकरे को उम्मीद जताई है कि इस संगठन का उनकी पार्टी में विलय होने से शिवसेना की ताकत बढ़ेगी।
उद्धव ठाकरे ने कही ये बात
उद्धव ठाकरे ने किसान क्रांति संगठन के कार्यकर्ताओं से चर्च करते हुए कहा, ''कई लोग शिवसेना यूबीटी को खत्म करने पर तुले हुए हैं। वे उद्धव ठाकरे को खत्म करने पर तुले हुए हैं। अब उनके सामने असली सवाल है कि उद्धव ठाकरे खत्म क्यों नहीं हो रहे? सभी लोग पैसों के लिए नहीं बिकते। कुछ गद्दार पैसों के लिए बिक सकते हैं लेकिन वफादार नहीं बिक सकते, इसलिए मेरे सभी पुराने साथी मेरे साथ हैं।''
एक साथ दिखे ठाकरे ब्रदर्श
राज्य में लोकल बॉडी चुनाव के साथ ही बीएमसी के इलेक्शन होने वाले है। इसके लिए सभी पार्टियां अपना दम दिखाने के लिए सियासी जमीन पर मजबूत हो रही है। ठाकरे आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की कोशिश कर रहे है। बीती 27 जुलाई को शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे का जन्मदिन था। इस मौके पर 13 साल बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे 'मातोश्री' उनसे मिलने गए थे।
इससे पहले भी 5 जुलाई को ठाकरे ब्रदर्स एक मंच दिखाई दिए थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों साथ में आ सकते है। उनकी ये मुलाकात करीब 20 साल के बाद 5 जुलाई को हुई थी और दोनों भाई सियासी मंच पर एक साथ दिखाई दिए थे।
Created On :   2 Aug 2025 10:48 PM IST