यूपी विधानसभा सत्र 2024: बीएसपी प्रमुख मायावती ने माता प्रसाद पांडेय के नेता विपक्ष बनने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना, मौर्य,निषाद और राजभर के मिले सुर

बीएसपी प्रमुख मायावती ने माता प्रसाद पांडेय के नेता विपक्ष बनने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना,  मौर्य,निषाद और राजभर के मिले सुर
  • अखिलेश यादव पर मायावती का जोरदार हमला
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू
  • विधानसभा के पहले सत्र में हंगामा होने के आसार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज सोमवार 29 जुलाई से उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र होगा। सत्र में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष बीजेपी की योगी सरकार को घेरेगा।सत्र में हंगामा होने के आसार है। सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई। जिसमें सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य एक दूसरे से बातचीत नहीं करते नजर नहीं आए।जबकि दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से योगी बातचीत करते हुए दिखाई दिए। दूसरी तरफ सपा ने माता प्रसाद पांडेय को विपक्ष का नेता चुना है। जिस पर विरोधी दलों के नेताओं ने तीखे प्रहार किए है और सपा के चुनावी पीडीए फॉर्मूले पर तंज कसा है।

बसपा चीफ मायावती का सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला

माता प्रसाद पांडेय के नेता विपक्ष बनने पर बसपा चीफ मायावती ने कहा सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ पीडीए को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात, जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं. ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बसपा सरकार में ही हुआ।अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।

2007-12 की बसपा सरकार हर समाज के लिए एक स्वर्णिम वक्त था-मिश्रा

बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में रही 2007-12 की सरकार हर समाज के लिए एक स्वर्णिम वक्त था और प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा था।ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा सम्मान आदरणीय बहन जी ने देने का काम किया है ।2012 के बाद से हर समाज की उपेक्षा हुई है खास कर ब्राह्मण समाज की और आज तक हो रही है।

अखिलेश का पीडीए बहुत बड़ा धोखा है-मौर्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव जी की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में PDA चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है। अखिलेश यादव ने पीठ में छुरा मार दिया। भाजपा में सबका साथ विकास और सम्मान है। 2027 में 2017 दोहराना है। कमल खिला है फिर खिलाना है। पीडीए बहुत बड़ा धोखा है।

कांग्रेस की वाईफाई बनी हुई है समाजवादी पार्टी- निषाद

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस की वाईफाई बनी हुई है। नाम लेंगे पीडीए का, दलितों का, शोषितों का, लेकिन जब जिम्मेदारी देने की बात आती है तब कुछ और पीडीए हमारे साथ है। मंत्री ओपी राजभर ने इस पर टिप्पणी नहीं की, कहा पीडीए पर मायावती जी का बयान है, हमारा अपना काम है। हम अपना काम करेंगे।

Created On :   29 July 2024 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story