सीएम के 100 दिन: दिल्ली में रेखा गुप्ता ने अनुपम खेर के साथ '100 दिन सेवा के' कार्यक्रम में की चर्चा , जनता को सौंपा रिपोर्ट कार्ड

- दिल्ली में बीजेपी सरकार को आए 100 दिन पूरेे
- रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम पर अनुपम खेर के साथ की चर्चा
- जनता को दिया अपना 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के आज (31 मई) को सौ दिन पूरे हो गए हैं। सौ दिन पूरे होने पर दिल्ली सरकार ने '100 दिन सेवा के' कार्यक्रम आयोजित किया है। ये कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ है, जिसमें सीएम रेखा गुप्ता शामिल हुई हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने आयोजन में अनुपम खेर के साथ बीते 100 दिनों को लेकर बात की है। सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की जनता को अपना धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं दिल्लीवासियों को अपना धन्यवाद देना चाहती हूं उन्होंने मुझपर अपना विश्वास बनाए रखा।
सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
अनुपम खेर के साथ चर्चा करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि, 'दिल्ली का दुर्भाग्य है कि यमुना की सफाई पर कभी किसी ने गंभीरता से काम नहीं किया। यमुना में न ही कूड़े के पहाड़ों को साफ करवाया और ना ही पर्यावरण को साफ करने के लिए किसी ने काम किया। यमुना नदी को साफ करने के लिए किसी के पास कोई भी नीयत या निति नहीं थी। केंद्र सरकार ने इस पर काम करने के लिए दिल्ली को करोड़ों रुपये का बजट भी दिया था, लेकिन उनके पास कोई विजन ही नहीं था। हमारी सरकार यमुना नदी को साफ करने के लिए लगातार काम कर रही है।'
अनुपम खेर का क्या है कहना?
दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित किए हुए कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि, 'मेरे सवाल दिल्ली की जनता के सवाल थे। मैंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और दिल्ली के अन्य लोगों से सवाल इकट्ठा किए थे। जिसका उन्होंने सच्चाई और मुखरता से जवाब दिया। मुझे उम्मीद है कि आज उन्होंने जो सच्चाई के साथ कहा, वह उनके चार साल पूरे होने के बाद भी लोगों तक पहुंचेगा।'
यह भी पढ़े -प्रयाग मुख्य न्यायाधीश ने किया अधिवक्ता चैंबर व मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन
ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम रेखा गुप्ता ने दी प्रतिक्रिया
सीएम रेखा गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा है कि, 'जब मैं उन लोगों के बारे में सोचती हूं तो मुझे बहुत दुख होता है जो सीएम की कुर्सी पर बैठे थे वे भारतीय सेना पर सवाल उठाते थे और देश के दुश्मनों से हाथ मिलाते थे। ऑपरेशन सिंदूर ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं। देश की सभी महिलाएं दुश्मन के इलाके में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए सशस्त्र बलों को सलाम करती हैं।'
सवाल करना उनका काम है, उनको करना चाहिए- सीएम रेखा गुप्ता
सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्षियों के बारे में कहा कि, 'उन्हें विपक्ष में रहने की आदत है। (सवाल करना) उनका काम है, उन्हें करना चाहिए।'
Created On : 31 May 2025 8:27 AM