लोकसभा चुनाव 2024: सीएम यादव ने किया रोड शो, प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का संकल्प दिलाया

सीएम यादव ने किया रोड शो, प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का संकल्प दिलाया
  • बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करते सीएम मोहन यादव
  • वीडी शर्मा और प्रह्लाद पटेल सीएम मोहन के साथ दिखाई दिए
  • 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरुआत

चुनाव डेस्क, जबलपुर। भाजपा का हर कार्यकर्ता संकल्प ले कि वह अपने आसपास का हर वोट भाजपा को दिलाएगा और अबकी बार भाजपा को 400 के पार पहुंचाएगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जबलपुुर सहित महाकोशल के बालाघाट तथा छिंदवाड़ा में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कही। अपने प्रवास के दौरान सीएम ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया और चुनावी सभाओं को भी संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भी थे।

छिंदवाड़ा में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के घर भी गए

छिंदवाड़ा में सभा के बाद मुख्यमंत्री यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, व मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के रोहनाकला स्थित घर पहुंचे। दीपक के बेटे अजय के आमंत्रण पर पहुंचे सीएम ने दीपक सक्सेना से भेंट की। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री श्री सक्सेना के छोटे बेटे अजय ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की है। उनकी ज्वाइनिंग के साथ ही दीपक सक्सेना ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

Created On :   27 March 2024 4:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story