मानसून सत्र: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 15 जुलाई को विपक्ष की बैठक

- संसद के मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस की बैठक
- बैठक में मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी
- कई अहम विधेयकों पर सदन में चर्चा की मांग कर सकता है विपक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को कांग्रेस संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई है। पार्टी की रणनीति तय करने के मकसद से यह अहम पार्टी है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य भी वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की अगुवाई में ये अहम बैठक मानसून सत्र से पहले हो रही है। बैठक में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। इस सत्र को विपक्ष सरकार की जवाबदेही तय करने के अवसर के रूप में देख रहा है। कांग्रेस 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम आतंकी हमला, बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन और ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर मसले में दखल वाले बयान पर बहस की मांग करेगी।
आपको बता दें मोदी नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार ने सत्र की अवधि 12 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त तक कर दी है। मानसून सत्र के दौरान कई अहम विधेयकों पर सदन में चर्चा की मांग की जा सकती है। इनमें न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में निजी निवेश की अनुमति देने वाला बिल भी शामिल है।
Created On :   13 July 2025 12:00 PM IST