तकरार: कन्या पूजन पर दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान में तकरार

कन्या पूजन पर दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान में तकरार
  • मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार का दौर
  • एक-दूसरे पर हमले
  • कन्या पूजन पर बयानबाजी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर जोर पकड़ रहा है तो एक-दूसरे पर हमले करने के मामले में कोई किसी से पीछे नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कन्या पूजन मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'नौटंकीबाज' कहा तो शिवराज ने कहा कि बहनों को 'टंच माल' कहने वालों में बहन-बेटियों की पूजा का साहस ही नहीं है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दो मासूम बेटियों के अपहरण और मुख्यमंत्री निवास पर कन्या पूजन कराए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से सवाल पत्रकारों ने किया। इस पर उन्होंने कहा कि शिवराज 'नौटंकीबाज' हैं और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से प्रधानमंत्री भी डरने लगे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, मुझे कहते हुए बहुत दर्द और पीड़ा है, बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है, कल पूरा देश बेटियों की पूजा कर रहा था। बेटियों के पांव पखारे जा रहे थे। कन्या भोज किए जा रहे थे। लेकिन, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेटियों की पूजा नाटक-नौटंकी लगती है।

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, मैं बेटियों के और बहनों के पैर भी धोता हूं और उस पानी को माथे से भी लगाता हूं। यह वही कर सकता है, जिसके मन में पवित्र भाव हो। जिसमें भारतीय संस्कार हो। इसके लिए भी नैतिक साहस चाहिए।

दिग्विजय सिंह के एक चर्चित बयान का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, बहनों की पूजा के लिए भी नैतिक साहस चाहिए। बहन और बेटियों को 'टंच माल' कहने वाले, आइटम कहने वाले, ये नहीं कर सकते और इसी मानसिकता को हम बदलना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे, मैडम सोनिया जी जवाब दें, क्या भारत में बेटी की पूजा नाटक-नौटंकी है। कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करे, क्या कांग्रेस बेटियों और कन्या पूजन के खिलाफ है?

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2023 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story