ECI replies to Rahul Gandhi: 'ये पुरानी बोतल में नई शराब की तरह..' राहुल गांधी के सवाल और आरोपों पर चुनाव आयोग का तीखा पलटवार

ये पुरानी बोतल में नई शराब की तरह.. राहुल गांधी के सवाल और आरोपों पर चुनाव आयोग का तीखा पलटवार
  • राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • आयोग ने दिया दो टूक जवाब
  • कमलनाथ मामले का जिक्र कर किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव आयोग पर फर्जी पहचान, वोटर लिस्टर में गड़बड़ी और संविधान के उल्लंघन समेत कई गंभीर आरोप लगाए। अब उनके इन सवालों और आरोपों पर चुनाव आयोग ने तीखा पलटवार किया है।

गुरूवार को राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए आयोग ने कहा कि राहुल वही पुरानी बातों को दोहरा रहे हैं। ये पुरानी बोतल में नई शराब के जैसा है। आयोग ने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद वोटर लिस्ट में अनियमितताओं के नाम पर पुरानी और सुलझ चुकी बातों को दोहरा रहे हैं, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है।

नहीं चलेगा पुराना पैंतरा

आयोग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जिस तरह के आरोप अभी लगाए जा रहे हैं, ऐसे ही साल 2018 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने भी लगाए थे। उस समय उन्होंने एक निजी वेबसाइट का डाटा डाउनलोड कर उसे कोर्ट में पेश किया था। जबकि सच ये था कि जिन गड़बड़ियों की बात की जा रही थी, वो 4 महीने पहले ही ठीक कर उसकी एक कॉपी पार्टी दे दी गई थी।

चुनाव आयोग ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि अब 2025 में जब राहुल गांधी को पता है कि पुराना पैंतरा काम नहीं करेगा तो वह मीडिया के माध्यम से लोगों को गुमराह करने के लिए आरोप लगा रहे हैं कि एक ही नाम कई जगहों पर वोटर लिस्ट में दर्ज हैं।

लगता है वह सुप्रीम कोर्ट का सम्मान नहीं करते

आयोग ने बताया कि कल राहुल ने कल जिस आदित्य श्रीवास्तव का जिक्र कर दावा किया था कि उनके नाम से तीन राज्यों में वोटर कार्ड बने हैं, उस त्रुटि को भी कई महीनों पहले सुधार लिया गया था। चुनाव आयोग ने कहा कि कमलनाथ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया था वह कानून की स्थापित स्थिति है। लेकिन राहुल के बार-बार सवाल उठाने से ऐसा लगता है कि जैसे वो सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान नहीं करते हैं।

बिना आधार के लगाए आरोप

आयोग ने कहा कि यदि किसी को मतदाता सूची में कुछ त्रुटियां लगती हैं तो उसकी शिकायत करने के लिए पहले दिशा-निर्देश स्पष्ट किए गए हैं। राहुल गांधी को भी चाहिए था कि वह भी उसी कानून सम्मत प्रक्रिया का पालन करते, लेकिन उन्होंने मीडिया में बिना किसी आधार के आरोप लगाए।

Created On :   8 Aug 2025 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story