विरोध: स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, सपा ने वीडियो शेयर कही ये बात

स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, सपा ने वीडियो शेयर कही ये बात
  • स्वामी प्रसाद मौर्य का हुआ विरोध
  • बौद्ध महोत्सव में हिस्सा लेने कौशांबी जा रहे थे
  • हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कौशांबी पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के को विरोध का सामना करना पड़ा। उनके काफिले के आगे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए विरोध किया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच उनके काफिले का घेराव कर उन्हें काले झंडे दिखाए। मामला बिगड़ता देख पुलिस बल ने काफी जद्दोजहत काफिले को आगे रवाना किया। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य कौशांबी में बौद्ध सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं।

सपा ने जताया विरोध

वहीं इस मामला पर सपा ने विरोध जताते हुए इसे निंदनीय बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। पार्टी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "कौशांबी में सपा के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी की गाड़ी पर सत्ता संरक्षित गुंडों द्वारा हमला, अत्यंत निंदनीय। पिछड़ा विरोधी इस भाजपा सरकार में निरंतर पिछड़ों पर हो रहा आघात, शर्मनाक. मामले की जांच कराए सरकार, आरोपियों के विरुद्ध हो सख्त से सख्त कार्रवाई।"

पुलिस कर रही कानूनी कार्रवाई

इस घटना पर कौशांबी के मंझनपुर के सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मंझनपुर थाना क्षेत्र में 'राष्ट्रीय बोध महोत्सव' में शामिल होने आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनके काफिले के पास एकत्रित हुए उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

स्वामी प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद कौशाम्बी में आयोजित बौद्ध महोत्सव में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा "जिसके दिल में काला है, जिसका दिल काला है, जिसका मन काला है, जिसका विचार काला है, वह काला झंडा लेकर तो आयेगा ही।" बता दें कि सपा नेता हिंदू धर्म पर दिए अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसको लेकर वह कई बार विवादों में भी फंस जाते हैं।

Created On :   4 Feb 2024 1:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story