Amit Shah MP Visit : भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सरकार की रिपोर्ट कार्ड किया जारी

Amit Shah MP Visit : भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सरकार की रिपोर्ट कार्ड किया जारी
  • शाह का आज भोपाल दौरा
  • पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश का किला फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एक्टिव हो गई है। इसी को देखते हुए देश के गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज यानी 20 अगस्त को राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। उन्होंने शिवराज सरकार की रिपोर्ट कार्ड भोपाल स्थित कुशाभाउ ठाकरे सभागार से जारी किया। इसके अलावा शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उन्हें आगामी चुनाव में जीत के लिए गुरु मंत्र देने वाले हैं। रिपोर्ट कार्ड जारी करने का उद्देश्य प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव है ताकि इस चीज का लाभ पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मिल सके।

शाह ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

भोपाल पहुंचे अमित शाह ने शिवराज सरकार की रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है।

भोपाल पहुंचे शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच चुके हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। आगामी चुनाव को देखते हुए शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने वाले हैं। थोडी ही देर में कुशाभाउ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे।

शाह का क्या रहने वाला है टाइम टेबल?

अमित शाह दोपहर 12ः10 बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। जिसके बाद 12ः25 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। जहां शाह बीजेपी के कार्यकाल के दौरान जितने भी फैसले और गरीब कल्याण महा अभियान किए गए हैं उसका वो रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसके बाद शाह दोपहर 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। वे 3ः35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। 3.55 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में बने अटल सभागार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। इस संबोधन के बाद शाम 5.30 बजे अमित शाह पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र देंगे और रात 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

अमित शाह प्रदेश की इन योजनाओं पर बात कर सकते हैं।

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना
  • मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
  • साइकिल वितरण योजना
  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

प्रदेश के साथ-साथ शाह केंद्र की भी योजनाओं को रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से एमपी की जनता के सामने रख सकते हैं ताकि उन्हें मोदी सरकार की भी योजनाओं से अवगत कराया जा सके।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  • आयुष्मान भारत योजना
  • आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

(खबर में अपडेशन जारी है।)

Created On :   20 Aug 2023 3:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story