UP विधानसभा चुनाव 2027 से पहले: क्या बिखरा जाएगा इंडिया गठबंधन? सांसद इमरान मसूद के बयान से खतरे में आया सपा-कांग्रेस का भविष्य

क्या बिखरा जाएगा इंडिया गठबंधन? सांसद इमरान मसूद के बयान से खतरे में आया सपा-कांग्रेस का भविष्य
  • यूपी में 2027 को होने है विधानसभा चुनाव
  • कांग्रेस-सपा के बीच दरार की अटकलें
  • कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हाल ही में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भविष्य पर सवाल खड़े किए हैं। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इंडिया गठबंधन में दरार की अटकलें तेज हो गई है। इमरान मसूद ने कहा था कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में 80-17 का फॉर्मूला नहीं रिपीट होगा। यदि कांग्रेस को खड़ा करना है तो उसे अपने पैरों पर खड़ा करना होगा। हमें बैसाखी की जरूरत नहीं क्यों पड़ रही है। हम भिखारी नहीं है कि हमें भीख में कुछ चाहिए। सपा से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इस बारे में तो पार्टी नेतृत्व को फैसला करना है।

कांग्रेस सांसद ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर उठाए सवाल

इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने यूपी में पार्टी की तैयारियों पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि हम संगठन सृजन का काम कर रहे हैं और इसके लिए हमारी कोशिश है कि हम बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करें ताकि पार्टी मजबूत हो। हम कांग्रेस के पुराने स्वरूप का पाने के लिए हम जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हमारा संगठन मजबूत होगा तो जिन लोगों को ये गलतफहमी रहती है कि हमारे पास उम्मीदवार नहीं है। ऐसे नैरेटिव बनाए जाते हैं कि आपके पास उम्मीदवार नहीं है तो जिला पंचायत चुनाव में हम दिखा देंगे। विधानसभा चुनाव में आपको दिखाई देगा कि कांग्रेस कहां खड़ी है।

इस दौरान इमरान मसूद ने दोहरता हुए कहा कि कांग्रेस अपने आप में सक्षम हैं, कांग्रेस को बैसाखी की ज़रूरत नहीं है। वोट राहुल गांधी के नाम पर पड़ा है 2024 में।। राहुल गांधी के नाम पर इमरान मसूद सांसद बना है किसी और के नाम पर नहीं।। विधानसभा का चुनाव जब आएगा तो विधानसभा में जिसे अलाइंस करना है जिसे नहीं करना है ये पार्टी फैसला करेगी, लेकिन कार्यकर्ताओं की हत्या करके राजनीति नहीं हो पाएगी। सारे नेताओं को आप खत्म करना चाहते हो तो ऐसा नहीं होगा।

चुनाव लड़ने के लिए पार्टी सक्षम - इमरान मसूद

उन्होंने कहा कि हमारे लोगों की भी इच्छाएं हैं। उन्हें ध्यान में रखा जाएगा। हम तो पूरी तैयारी के साथ चुनाव में जुटे हैं। अब 80-17 का फॉर्मूला नहीं चलेगा। हम नेतृत्व के सामने भी इस बात को रखेंगे। यूपी में अगर पार्टी को खड़ा करना है तो पार्टी को अपने पैरों पर खड़ा करना है। हमें बैसाखी की जरूरत क्यों पड़ रही है। हम भिखारी नहीं है कि हमें भीख में कुछ चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कि इस वक्त देश के अंदर सब जानते हैं कि अगर बीजेपी को कोई जवाब दे सकता है तो उनका नाम राहुल गांधी है। जो बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता, उनकी एक भी बात गलत साबित नहीं हुई। हम अल्पसंख्यक नहीं है। मुसलमान सबसे बड़ा वोट बैंक है। इसके अलावा इमरान मसूद ने अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पीडीए में मुसलमान कहां है। हमें अल्पसंख्यक क्यों कहा जा रहा है। हम मुसलमान क्यों नहीं है। आपको मुसलमान कहने पर शर्म क्यों आ रही है। हमारा नाम लेते हुए आपको शर्म क्यों आती है।

Created On :   23 May 2025 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story