मोदी 3.0: मोदी सरकार की तीसरी पारी में यूपी से 11,बिहार से 8 वहीं मध्यप्रदेश से 5 मंत्री बनें, स्टेटवार जानिए किस राज्य को कितने मंत्री मिले

मोदी सरकार की तीसरी पारी में यूपी से 11,बिहार से 8 वहीं मध्यप्रदेश से 5 मंत्री बनें, स्टेटवार जानिए किस राज्य को कितने मंत्री मिले
  • राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
  • गुजरात से शाह ,नड्डा समेत 6 मंत्री हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने बीते कल रविवार शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली। मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी सरकार 3.0 में सबसे ज्यादा 11 मंत्री देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से शामिल हुए हैं। दूसरे नंबर पर आठ मंत्री बिहार से है। राज्यवार जानते है कि किस स्टेट से कितने मंत्रियों को मोदी 3 सरकार में शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश: नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, हरदीप पुरी, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, एसपी सिंह बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, कमलेश पासवान- कुल 11

बिहार: जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह 'ललन सिंह', गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, सतीश चंद दुबे, राजभूषण चौधरी कुल -8

गुजरात: अमित शाह, जेपी नड्डा, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, सीआर पाटिल, नीमूबेन बमभानिया (6)

मध्य प्रदेश: शिवराज चौहान, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर (5)

कर्नाटक: निर्मला सीतारमण, एचडी कुमारस्वामी, प्रह्लाद जोशी, वी सोमन्ना, शोभा करंदलाजे (5)

महाराष्ट्र: पीयूष गोयल, प्रतापराव जाधव, राम दास अठावले, रक्षा निखिल खडसे, मुरलीधर मोहोल (5)

राजस्थान: भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भागीरथ चौधरी (4)

आंध्र प्रदेश: के राम मोहन नायुडू, चंद्रशेखर प्रेम्मासामी, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा (3)

हरियाणा: मनोहर लाल, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर (3)

ओडिशा: धर्मेंद्र प्रधान, जोएल ओराम, अश्विनी वैष्णव (3)

असम: सर्वानंद सोनोवाल, पबित्र मार्गरेटा (2)

झारखंड: अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ (2)

तेलंगाना: जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार (2)

अरुणाचल प्रदेश: किरण रिजिजू (1)

जम्मू कश्मीर: जितेंद्र सिंह (1)

गोवा: श्रीपत नाइक (1)

पश्चिम बंगाल: शांतनु ठाकुर, सुकांता मजूमदार (2)

केरल: सुरेश गोपी, जॉर्ज कुरियन (2)

तमिलनाडु: एल मुरुगन (1)

उत्तराखंड: अजय टम्टा (1)

पंजाब: रवनीत सिंह 'बिट्टू' (1)

छत्तीसगढ़: तोखन साहू (1)

दिल्ली: हर्ष मल्होत्रा (1)

Created On :   10 Jun 2024 3:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story