मप्र में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी तो बोर्ड परीक्षा के पर्चे लीक - कांग्रेस

मप्र में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी तो बोर्ड परीक्षा के पर्चे लीक - कांग्रेस
  • मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशनबाजी का आरोप
  • कांग्रेस के नेताओं के तरकश से आरोपों के तीर निकल रहे हैं
  • मध्यप्रदेश में कई परीक्षाओं में हुआ घोटाला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशनबाजी का आरोप लगाने वाली कांग्रेस के नेताओं के तरकश से आरोपों के तीर निकल रहे हैं। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने जहां शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका जताई है तो पूर्व मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने बोर्ड परीक्षा के पर्चों को लीक कराने में शामिल भाजपा नेताओं व अफसरों को बचाने के आरोप लगाए हैं।

राज्य में विधानसभा चुनाव करीब है और कांग्रेस के भाजपा सरकार पर हमले तेज हो चले हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया, जिसमें उन्हें कांग्रेस के नेताओं का साथ मिला और यह मामला सियासी गलियारों से पुलिस थाने तक पहुंच गया है। अब यादव ने शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। यादव ने ट्वीट कर कहा, शिक्षक भर्ती में फिर से गड़बड़ी ? सरकार ने दो मई 2023 को 7500 शिक्षक भर्ती वर्ग तीन का विज्ञापन निकाला।

लिखित परीक्षा पास करने के बाद काउंसिलिंग के लिए 6500 से अधिक चयनित शिक्षकों को बुलाया। यानी विज्ञापन से 1000 कम। फिर 10 अगस्त को निकाले एक आदेश के अनुसार अभी तक जिलेवार नियुक्ति सिर्फ 5500 शिक्षकों की हुई। चयनित शिक्षक इस बात से परेशान हैं कि आखिर सरकार ने 2000 पदों का क्या किया? चयनित शिक्षकों को इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है।

वहीं, कांग्रेस के मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने बोर्ड परीक्षाओं के पर्चे लीक होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश की भ्रष्ट सरकार ने स्वीकारा पेपर लीक घोटाला,10वीं एवं 12वीं के पेपर हुए हैं लीक। इस मामले में बड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों को भाजपा सरकार बचा रही है। जांच में प्रिंसिपल, टीचर एवं चपरासी के शामिल होने के सबूत मिले हैं।

जाफर ने आगे कहा है कि इतना बड़ा घोटाला बिना सरकार के मंत्रियों एवं बड़े अफसर के सहयोग के नहीं हो सकता है। घोटाले की वजह से योग्य बच्चे निराश हैं कमीशनखोरी बच्चों का भविष्य निगल गई है। शिवराज को भ्रष्टतम सरकार के मुखिया होने पर एवं होनहार बच्चों के भविष्य को अंधकारमय करने पर कब शर्म आएगी। जो 50 प्रतिशत कमीशन खाता है, भ्रष्टाचार में अव्वल आता है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2023 11:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story