विधानसभा वर्षगांठ: झारखंड विधानसभा ने मनाई 23वीं वर्षगांठ, सीएम हेमंत बोले- लोकतंत्र की महापंचायत को बचाना सबका दायित्व

झारखंड विधानसभा ने मनाई 23वीं वर्षगांठ, सीएम हेमंत बोले- लोकतंत्र की महापंचायत को बचाना सबका दायित्व
  • सीएम हेमंत बोले- लोकतंत्र की महापंचायत को बचाना सबका दायित्व
  • झारखंड विधानसभा ने मनाई 23वीं वर्षगांठ

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी पंचायत होती है। यहां सिर्फ आम जन के लिए ही नहीं बल्कि राज्य के जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए भी महापंचायत लगती है।

यहां से नीतियां बनती है। हजारों-लाखों लोग बड़ी उम्मीद के साथ यहां अपना जनप्रतिनिधि चुनकर भेजते हैं। इसके सही संचालन में पक्ष और विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लोकतंत्र की इस महापंचायत को हर हाल में टूटने और किसी भी नुकसान से बचाना होगा।

मुख्यमंत्री बुधवार को झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि किसी भी राज्य की विधानसभा की गरिमा में पक्ष और विपक्ष दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समारोह में मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन और विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के हाथों उत्कृष्ट विधायक का सम्मान प्रदान किया गया।

इसके अलावा विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मियों, देश की सीमा पर एवं नक्सल अभियान में शहीद हुए तथा शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त झारखंड के बहादुर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों, पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, झारखंड में 10वीं एवं 12वीं एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के टॉपर छात्र-छात्राओं, सामाजिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व्यक्तियों एवं मिशन चन्द्रयान-3 में सम्मिलित झारखंड राज्य के वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित कई विधायक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2023 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story