Cash for Query Case: 'महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल ने सीबीआई जांच के दिए आदेश', BJP नेता निशिकांत दुबे का बड़ा दावा, TMC सांसद ने कहा - आओ और मेरे जूते गिनो

महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल ने सीबीआई जांच के दिए आदेश, BJP नेता निशिकांत दुबे का बड़ा दावा, TMC सांसद ने कहा - आओ और मेरे जूते गिनो
लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछे जाने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

सोशल मीडिया एक्स पर निशिकांत दुबे ने लिखा, ''लोकपाल ने आज मेरी कम्प्लेन्ट पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया।''

महुआ मोइत्रा का पलटवार

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के ट्वीट के बाद महुआ मोइत्रा ने भी सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं। उनसे कहना है कि 13,000 करोड़ रुपये के अडानी कोयला घोटाले पर सबसे पहले सीबीआई को एफआईआर दर्ज करनी होगी।

राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही हैं और उन्हें गृह मंत्रालय से अनुमति मिल जाती है। उन्होंने आगे लिखा कि सीबीआई आपका स्वागत है। आओ और मेरे जूते गिनो।

जानें पूरा मामला

बीते महीने 15 अक्टूबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख कर टीएमसी सांसद पर आरोप लगाया था। उन्होंने अपने लेटर में लिखा था कि महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में 61 सवाल पूछे गए लेकिन उनमें से 50 सवाल केवल अडानी से जुड़े हैं जो पैसे लेकर पूछे गए हैं। अब इसी आरोप पर महुआ मोइत्रा चौतरफा घिर गई हैं। 2 नवंबर को महुआ मोइत्रा को संसद के आचार समिति के सामने पेश होना पड़ा था। तब से ही महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बरकरार है। टीएमसी सांसद पर आरोप है कि उन्होंने कारोबारी हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछे हैं, जो संसद की मर्यादा के खिलाफ है।

Created On :   8 Nov 2023 11:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story